Sunday, 31 July 2022

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द/ One Word Substitution

 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द


हिंदी भाषा में अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं।

उदाहरण  –


अनेक शब्द

एक शब्द

सुनने वाला व्यक्ति

श्रोता

बोलने वाला व्यक्ति

वक्ता

नीचे लिखे हुए

निम्नलिखित

फल-फूल खाने वाला

शाकाहारी

किसी से भी न डरने वाला

निडर

जिसके मन मे दया हो

दयालु

जिसके अंदर साहस हो

साहसी

जिसमें ईमानदारी हो

ईमानदार

साथ पढ़ने वाला

सहपाठी

घूमने–फिरने/देश–देशान्तर भ्रमण करने वाला यात्री

पर्यटक

दूसरे देश से संबंध रखने वाला

विदेशी

अपने देश से संबंध रखने वाला

स्वदेशी

मास में एक बार आने वाला

मासिक

सप्ताह में एक बार होने वाला

साप्ताहिक

वर्ष में एक बार होने वाला

वार्षिक

जिसके मन मे दया हो

दयालु

फल-फूल खाने वाला

शाकाहारी

जो चित्र बनाता हो

चित्रकार

विद्या की चाह रखने वाला

विद्यार्थी

जो दिखाई न दे

अदृश्य

मांस खाने वाला

मांसाहारी

प्रतिदिन होने वाला

दैनिक

देखने योग्य

दर्शनीय

गाँव में रहने वाला

ग्रामीण

शहर में रहने वाला

शहरी

जो विज्ञान जनता है

वैज्ञानिक

जहाँ इलाज किया जाता हो

अस्पताल

जहाँ पुस्तके पढने के लिए रखी जाती हो

पुस्तकालय

जो जूते ठीक करता है

मोची

जो रोग से ग्रस्त है

रोगी

जो मिठाई बनाता है

हलवाई

लेख लिखने वाला

लेखक

जो दूसरों के साथ भलाई करे

परोपकारी

भारत में रहने वाला

भारतीय

आलस करने वाला

आलसी

सोने-चांदी की चीज़ें बनाने वाला

सुनार

बहुत मेहनत करने वाला

परिश्रमी

किसी से भी न डरने वाला

निडर

जिसके माता–पिता न होँ

अनाथ

जो पढ़ा -लिखा न हो

अनपढ़

जो अक्षर (पढ़ना- लिखना) जानता है

साक्षर/शिक्षित

देखने (दर्शन) वाले लोग

दर्शक

पढ़ने वाला व्यक्ति

पाठक

सुनने वाला व्यक्ति

श्रोता

तीन पहिए वाला वाहन

तिपहिया

दो पहिए वाला वाहन

दुपहिया

साथ पढ़ने वाला

सहपाठी




No comments:

Post a Comment

Quiz-1 on ISRO

Q1: Who was the founder of ISRO?      a) Vikram Sarabhai      b) Homi J. Bhabha      c) A.P.J. Abdul Kalam Answer: a) Vikram Sarabhai   Q2: ...