Rakhi Poem in Hindi for Brother and Sister
हर सावन में आती राखी,
बहना से मिलवाती राखी...
चाँद सितारों की चमकीली,
कलाई को कर जाती राखी...
जो भूले से भी ना भूले,
मनभावन क्षण लाती राखी,
अटूट-प्रेम का भाव धागे से
हर घर में बिखराती राखी...
सारे जग की मूल्यवान
चीजों से बढकर भाती राखी.
सदा बहन की रक्षा करना,
भाई को बतलाती राखी.
No comments:
Post a Comment